---Advertisement---

ये इकलौता ऐप दे रहा 75000 का इंस्टेंट लोन बिना किसी सिबिल स्कोर के, जानें कैसे मिलेगा INDmoney Instant Loan without Cibil

By Swami

Published on:

Follow Us
INDmoney Instant Loan without Cibil
---Advertisement---

अगर आपको कोई ऐसी Application मिल जाए जहां से आप आसानी से और आसान ब्याज दर पर लोन ले सके और अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सके तो, ऐसे में आप उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरुर करना चाहेंगे। हम बात कर रहे है INDMoney Instant Cash Loan Application की जहा से आप 1 हजार से 75000 का लोन ले सकते है सीधे अपने बैंक अकाउंट में। आईये जानते है इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जहाँ से आप काफी आसानी से लोन ले सकते है। 

IND Money App 2024 – 

IND Money Mobile Application है जिसकी सहायता आप लोन ले सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में Install करना होता है और इसमें KYC पूरी करने के बाद इसमें लोन की प्रक्रियां को पूरा कर के लोन लिया जा सकता है। यह आपको कम ब्याज दर और आसान किश्तों में लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है। 

IND Money से लोन कैसे ले ? 

दरअसल देखा जाए तो लोन की बजाय यूजर को क्रेडिट लाइन देती है। क्रेडिट लाइन का मतलब होता है, वो लिमिट जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और उन पैसों को अपने बैंक खाते में निकाल सकते है। इसका लाभ आप ऐसे ले सकते है, इस तरह से करें KYC और ले लोन का फायदा – 

  • Step 1 – सबसे पहले इस मोबाइल एप्लीकेशन को वेबसाइट की सहायता से अपने फ़ोन में Install करना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इसमें Sign up करना होता है और उसके बाद इसमें अपनी KYC करनी होती है। 
  • Step 3 – इसके बाद इसमें Credit Line के लिए आवेदन करना होता है। 
  • Step 4 – आपको आपकी सिबिल के आधार पर जो भी क्रेडिट लाइन मिलती है उसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है, या तो आप पूरी लिमिट को अपने अकाउंट ले या आंशिक जितना आप चाहते है उतनी। 

इस तरह से आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से बेहद ही आसानी से इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन या क्रेडिट लाइन ले सकते है। 

IND Money कितना लोन देती है ? 

IND Money एक NBFC है और यह भी दूसरों की भाँती सिबिल स्कोर चेक कर के उसके आधार पर ही लोन की सुविधा देती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको मिलने वाली लोन की राशी अधिकतम हो सकती है। यह कंपनी चुनिन्दा यूजर को ही लोन देती है और इसमें लोन की अधिकतम राशी 5,000,00 हो सकती है, हालांकि यह राशि काफी कम लोगो मिलती है और परन्तु सामान्य लोगो के लिए यह राशी 75,000 तक ही रहती है। 

IND Money लोन पर कितना ब्याज लेती है?

अगर आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते है तो इस पर यह आपसे 16 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर ले सकती है। हालांकि इसमें अंतिम निर्णय IND Money का ही रहेगा क्योंकि यह आपको आपकी सिबिल पर ब्याज दर और लोन की राशी देगी। 

IND Money क्या सब को लोन देती है?

अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको इसका जवाब हम दे देते है, इस मोबाइल एप्लीकेशन पर अगर आप आवेदन करते है और वो रिजेक्ट हो जाता है तो ऐसे में आप आश्चर्य नही हो क्योंकि यह फिलहाल सब की लोन की सुविधा नही देती है, यह केवल कुछ चुनिन्दा यूजर को ही लोन की सुविधा देती है। 

IND Mobile के लिए जरुरी दस्तावेज 

अगर आप भी इससे लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको यह कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो की इस प्रकार है – 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट
  • ITR या कमाई का दस्तावेज ( आपकी कमाई के संसाधन और Sources ) 

लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 

इससे लोन लेने पर जो भी राशी आपको मिलती है उस पर 0.5% से 4% ( including GST ) तक प्रोसेसिंग फीस लगती है जो की लोन की राशी से पहले से ही काट दी जाती है। 

Loan का पुनर्भुगतान कैसे करें?

आप इस लोन का पुनर्भुगतान इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्मम से ही कर सकते है। इसका आप्शन इस एप्लीकेशन पर ही उपलब्द्ध है। वही अगर आप समय पर लोन नही चूका पाते है तो उस पर लेट फीस के तौर पर किश्त की राशी पर और Overdue राशी पर 18%-36% pa तक लगती है। 

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है या आपको लोन में एक बड़ी राशी की जरूरत है तो ऐसे में आप यहाँ से लोन ले सकते है और यहाँ से काफी आसानी से आपको लोन मिल भी जाता है। 

---Advertisement---

Comments are closed.