---Advertisement---

10वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे ले? क्या सच में मार्कशीट पर लोन मिलता है?

By Swami

Published on:

Follow Us
10th-ki-marksheet-par-loan-kaise-le
---Advertisement---

10th की मार्कशीट पर लोन कैसे ले ? ( 10th ki marksheet par loan kaise le ? ) लोन हमारे वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक आसान तरीका है। हमे किसी भी तरह की जरूरत होती है या अगर हमे पैसों की जरूरत होती है तो उस जरूरत को पूरा करने के लिए हम बैंक से लोन लेते है। बैंक के अलावा कई ऐसी निजी कंपनियां है जो हमे लोन की सुविधा देती है जिसमे वो कई जरुरी दस्तावेज मांगती है। 

इन सब के अलावा एक सवाल और भी है जो हमारे मन में उठता है और वो है की क्या हम दसवी की मार्कशीट से लोन ले सकते है? यह एक पेचीदा सवाल है, आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है वास्तविक प्रक्रियां – 

लोन कैसे मिलता है? 

अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका सीधा सा उत्तर तो यह है की आप लोन बैंक से ले सकते है। परन्तु आज के समय में ऐसी कई NBFCs है जो आसानी से अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा देती है। अगर आप कही पर भी लोन के लिए आवेदन करते है तो उसका एक आसान तरीका तो यह है की आपको वहां पर आवेदन करना होता है और उस पर कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होते है। उसके बाद ही लोन की सुविधा दी जाती है। 

क्या 10th की मार्कशीट से लोन मिलता है? 

अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसके बारे में आपको हम बता दे की किसी भी लोन को अगर आप लेते है फिर चाहे वो पर्सनल लोन या बिज़नस लोन, सब के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड और आय प्रमाण पत्र या ITR जरुरी होता है। हाँ, 10 की मार्कशीट का इस्तेमाल पहचान के दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। आपके इस सवाल का जवाब यह है की हमे 10th की मार्कशीट के आधार पर लोन नही मिलता है।

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज? 

हम जब भी किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन हेतु आवेदन करते है तो उसके लिए हमे कुछ न कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है जो हमे लोन की लिए जरुरी होते है, जो की इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • ITR 
  • व्यवसाय का प्रमाण ( बिज़नस लोन हेतु ) 
  • सिबिल रिकॉर्ड

यह सभी जरुरी दस्तावेज लोन के लिए जरूरी है, हालाँकि यह जरुरी नही है की आपके पास 10 की मार्कशीट है या नही। अगर आप 10th की मार्कशीट के अलावा भी सभी मापदंडों को पूरा करते है तो ऐसे में आप लोन ले सकते है। 

लोन के लिए जरुरी पात्रताएं – 

अगर आप कही से लोन लेते है तो उसके लिए यह कुछ जरुरी पात्रताएं है जो की इस प्रकार है – 

  • आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा आवेदक के पास खुद का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और किसी भी प्रकार के लोन से डिफ़ॉल्ट नही होना चाहिए। 
  • आवेदक का सिविल रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए और साथ ही किसी भी तरह की लोन Enquiry नही होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 5वीं पास होना चाहिए और उसके पास कमाई का एक अच्छा स्त्रोत होना चाहिए ताकि वो लोन को समय पर वापस चूका सके। 

यह है लोन की सामान्य प्रक्रियां और केवल एक 10th की मार्कशीट पर कोई भी बैंक और NBFC लोन नही देती है। इसके लिए कुछ और पात्रताएं है जो जरुरी है। 

---Advertisement---

Comments are closed.