---Advertisement---

PVC Aadhar Card 2024: ऑर्डर करें नया  PVCआधार कार्ड

By News Desk

Published on:

Follow Us
PVC Aadhar Card 2024 Order Kre Nya
---Advertisement---

बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें। वर्तमान समय में आधार कार्ड को एक मुख्य दस्तावेज माना जाता है। पहले आधार कार्ड कागज का होता था,परंतु अब आपका आधार कार्ड एक एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देगा। आप के आधार कार्ड को अलग से लेमिनेशन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब यह PVC आधार कार्ड होगा। जिसके कारण यह आसानी से जेब व पर्स  में रखा जा सकेगा। यह आधार कार्ड का एक नया रूप है। इसको लेने का शुल्क केवल रुपए 50 है। PVC आधार कार्ड 2024 आपको UIDAI  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा।

UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि आधार कार्ड को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट करवाया जा सकता है। अब यह एक सुविधाजनक साइज में होगा। यह नया PVC आधार कार्ड दिखने में आकर्षक व टिकाऊ है। आधार कार्ड सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम,गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।

ऐसे पा सकते हैं नया पीवीसी आधार कार्ड।

आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार से जो पीवीसी कार्ड बन रहे हैं, वह आधिकारिक तौर पर मान्य नहीं होंगे। पीवीसी आधार कार्ड 2024 आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।

  • यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी डालें।
  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए send ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
  • इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे,
  •  यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को भेज देगा।
  • इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

PVC आधार कार्ड के लाभ।

यह कार्ड पोलिविलेन मेटीरियल से बना होगा। इसी की वजह से इस आधार कार्ड को PVC आधार कार्ड के नाम से जानते हैं। यह सामन्य आधार कार्ड की अपेक्षा लम्बे समय तक चलेगा। इसमें बहुत से अलग अलग फीचर्स भी हैं जो कि पुराने आधार कार्ड में नहीं है, जैसे कि व्यक्ति की घोस्ट इमेज PVC आधार कार्ड पर होगी जो की इसका एक यूनिक फीचर है। बाजार में छपवाए गए आधार कार्ड में कई प्रकार के सुरक्षा फीचर्स नहीं होते हैं । PVC आधार कार्ड के खराब होने का झंझट नहीं है।

इस कार्ड में लगे क्यूआर कोड व होलोग्राम इसे और अधिक सुरक्षित बनाते हैं। AI तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

नोट: ऐसी तमाम और नई खबरें जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे प्रतिदिन हम आपके लिए नहीं जानकारियां लेकर आएंगे।

---Advertisement---

Comments are closed.