---Advertisement---

MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification (OUT) 191 Junior Engineer AE Vacancy Syllabus Apply online

By Aditya Singh

Published on:

Follow Us
MPPGCL JE Recruitment 2024
---Advertisement---

MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification:  MPPGCL – Madhya Pradesh Power Generation Company Limited के द्वारा 9 मार्च को MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है और इस नोटिफिकेशन में Junior Engineer, Assistant Engineer और पदों पर 191 रिक्त भर्ती निकाली गयी है | आप इस भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हो और इस MPPGCL JE Recruitment 2024 भर्ती की सभी जानकारी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे दी गयी है |

MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification 

योजना का नामMPPGCL JE Recruitment 2024
योजना का संगठन Madhya Pradesh Power Generation Company Limited
पोस्ट का नामJunior Engineer, Assistant Engineer & Other
रिक्त पदों की संख्या191 रिक्त पद
आयु सीमा18 – 45 वर्ष 
जॉब का राज्य मध्य प्रदेश 
Application FeeRs. 600 – Rs. 1,200/-
MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification Release Date09 मार्च 2024
MPPGCL JE Recruitment 2024 Application Start Date02 अप्रैल 2024
MPPGCL JE Recruitment 2024 Application Last Date30 अप्रैल 2024
MPPGCL JE Recruitment 2024 Direct Apply linkClick Here
Official Websitewww.mppgcl.mp.gov.in

MPPGCL JE Recruitment 2024 Post Details (पोस्ट की जानकारी)

MPPGCL JE Recruitment 2024 Notification में 191 रिक्त पदों पर जिस भी पोस्ट पर जितनी भी भर्ती निकली है उन सब की जानकारी आपको नीचे दे दी गयी है |

MPPGCL Vacancy Details 2024
CadreName of PostsPost CodeCategory-wise VacanciesTotal Posts
URSCSTOBCEWS
Poly ChemistPoly Chemist001210003
Junior Engineer (Plant)Junior Engineer (Plant) – Mechanical0023233213
Junior Engineer (Plant) – Electrical003301105
Junior Engineer (Plant) – Electronics004011103
Junior Engineer (Civil)Junior Engineer (Civil)005311106
Plant AssistantPlant Assistant (Mechanical)00619202213983
Plant Assistant (Electronics)0071214159656
Drug CoordinatorDrug Coordinator (Pharmacist)008312118
Staff NurseStaff Nurse0093551014
Total4845503018191

MPPGCL JE Recruitment 2024 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

MPPGCL JE Recruitment 2024 के सभी 191 रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की सभी जानकारी आपको नीचे दे दी गयी है |

Junior Engineer के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसथान से BE/B. Tech or AMIE इन फील्ड में Diploma होना चाहिए |

Poly Chemist के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता –  किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री विषय में Msc की डिग्री होना चाहिए |

Plant Assistant के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण और IIT होना चाहिए |

Drug Coordinator के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान या यूनिवर्सिटी से Pharmacy की डिग्री होना चाहिए |

Staff Nurse के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता –  किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से GNM/Bsc (Nursing) की डिग्री होना चाहिए |

MPPGCL JE Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)

MPPGCL JE Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का विवरण आपको नीचे दे दिया गया है |

MPPGCL JE Recruitment 2024 Age Limit 18 – 45 वर्ष 

MPPGCL JE Recruitment 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

MPPGCL JE Recruitment 2024 की भर्ती के लिए सेलेक्ट होने के लिए नीचे Selection Process (चयन प्रक्रिया) की जानकारी दे दी गयी है |

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (100 मार्क्स)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल परीक्षा

MPPGCL JE Recruitment 2024 Application Fee (आवेदन शुल्क)

MPPGCL JE Recruitment 2024 की भर्ती के लिए जब भी आप आवेदन करोगे तो आपको आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसकी जानकरी नीचे दे दी गयी है –

CategoryApplication Fee
UR/ Other StateRs. 1200/-
SC/ ST/ OBC/ EWS of MPRs. 600/-

MPPGCL JE Recruitment 2024 Salary Pay Scale 

MPPGCL JE Recruitment 2024 इस भर्ती में उम्मीदवार के सेलेक्ट होने के बाद हर महीने क्या सैलरी दी जाएगी उसको सारी जानकारी आपको नीचे दे दी गयी है –

Post NameSalary Pay Scale
Junior EngineerRs. 32800-103600/-
Poly ChemistRs. 56100-177500/-
Plant AssistantRs. 25300-80500/-
Drug CoordinatorRs. 19500-62000/-
Staff NurseRs. 22100-70000/-

How to Apply for MPPGCL JE Recruitment 2024

MPPGCL JE Recruitment 2024 की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको MPPGCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप आसानी से आवेदन कर सकते हो, MPPGCL JE Recruitment 2024 Apply Online Process की सभी प्रक्रिया आपको नीचे दे दी गयी अहि |

  • MPPGCL JE Recruitment 2024 की भर्ती के  लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ क्लिक करें |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको MPPGCL JE Recruitment 2024 Apply Online Link पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको आपका Email Or Phone Number को फिल करके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
  • इसके बाद आपको MPPGCL JE Recruitment 2024 Application Form को ओपन करना है और वहां पर आप से पूछी गयी सभी पर्सनल जानकारी को इंटर करना है |
  • और आप से मांगे गए जरूरी डाक्यूमेंट्स 10 मार्कशीट, जाती प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी पत्र, डिग्री, डिप्लोमा आदि को अपलोड कर देना है |
  • और सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको Application Fee का भुगतान करना होगा और आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • अब आपका फॉर्म Succesfully Submit हो जायेगा | और आप इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हो |

MPPGCL JE Recruitment 2024 Direct Apply Link

MPPGCL JE Recruitment 2024 के 191 रिक्त पदों की भर्ती के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हो तो इसका MPPGCL JE Recruitment 2024 Direct Link हमने नीचे दे दिया है जहा से आप इस भर्ती के लिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हो |

MPPGCL JE Recruitment 2024 Direct Apply LinkClick Here
---Advertisement---