---Advertisement---

Dolly Chai wala की दुकान पर चाय पीने पहुंचे Bill Gates, कहा – भारत में हर कोने में Innovation

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
Dolly Chai wala की दुकान पर चाय पीने पहुंचे Bill Gates
---Advertisement---

Dolly Chai wala: Microsoft के फाउंडर Bill Gates इस समय भारत के दौरे पर आए हुए हैं। ऐसे में बिल गेट्स में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह चाय पीते हुए डोली के हाथों का वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों बिल गेट्स और डोली चाय वाले की चर्चा तेजी से बनी हुई है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है। यह डोली चाय वाला जिनकी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चर्चाएं हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इन दोनों देखा जाए में डॉली चाय वाले छाए हुए हैं। जहां एक तरफ न्यूज़ चैनल ने बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे बिल्कुल नहीं पता था। कि बिल गेट्स कौन है ऐसे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि नागपुर के अगले दिन आए हुए मुझे पता लगा कि मैं किसी को चाय पिला रहा हूं गेटस ने चाय पीने के दौरान Wow कहा था।

आप सभी दर्शकों को बता देना चाहता हूं कि

बिल गेट्स ने चाय पीने के बाद  कहा – “looking Forward to may have chai par charcha”

दक्षिण की फिल्मों से एडॉप्ट किया है चाय बनाने की स्टाइल

डॉली चाय वाले ने बताया कि उनका चाय पिलाने का यह स्टाइल दक्षिणी फिल्मों की अपनाया किया है। उन्होंने बताया कि डॉली ने कि वह प्रधानमंत्री मोदी को भी चाय पिलाना चाहते हैं। ऐसे में डोली में आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर उनके पास आएंगे। तो उन्हें वह पक्का चाय पिलाएंगे साथ ही डोरी ने कहा कि मैं बस लोगों को चाय पिला कर उनके चेहरे पर खुशी लाना चाहता हूं।

Dolly Chai wala की दुकान पर चाय पीने पहुंचे Bill Gates – Click Here

डॉली की चाय को बिल गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

फेमस डॉली चाय वाले की दुकान सोशल मीडिया पर बेहद ही फेमस चाय वाले की दुकान पर अभी हाल ही में बिल गेट्स चाय पीने पहुंचे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर डोली चाय वाले के खास अंदाज में वन चाय प्लीज बोलकर चाय के आर्डर दिया था। देश के जरिए अनोखे तरीके से चाय बनाने के काफी लोकप्रिय है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों इनका वीडियो काफी तेजी चर्चा में है और यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा रहा है। और यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो के व्यूज की बात करें तो बिल गेट्स की इस वीडियो पर 28 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। जबकि हजारों यूजर्स ने कमेंट किया है।

कौन है डॉली चायवाला?

आप में से अधिकतर लोग  डॉली चाय वालों को नहीं जानते होंगे आपको बता दें कि नागपुर के सदर इलाके में VS Stadium के पास डोली चाय वाले की दुकान है। ऐसे भी  डॉली चाय वाला का चाय काफी लोकप्रिय है। लोग उनके चाय पीना काफी पसंद करते हैं। साथ ही डोली चाय वाला सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी भी बन चुके हैं। जो नागपुर के लोगों को दूर-दूर से फेमस चाय वालों की दुकान पर चाय पीने आते हैं। ऐसे में अपनी चाय के साथ  डॉली ने अपने खास स्टाइल और अंदाज के साथ लोगों को बीच जाने जाते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---