---Advertisement---

Bing AI Image Creator Instagram 3D: अब सेकेंड्स में इंस्टाग्राम प्रोफाइल हेतु बनाये 3डी AI इमेज्स, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

By Swami

Published on:

Follow Us
Bing AI Image creator
---Advertisement---

आज हम Facebook Videos और Instagram Reels पर ऐसे कई विडियो देखते है जिसमे हम ऐसी कई फोटोज और वीडियोज देखते है जिसमे कई तरह के कार्टून और कई तरह के इमेज 3D में होते है. अगर आप भी ऐसी Image अपने लिए बनाना चाहते है तो उसके लिए हम आपको हमारे इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे है. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा और यह जानकारी मिलेगी. 

आजकल हम जिस भी तरह के इमेज सोशल मीडिया पर देखते है, वैसे इमेज हम भी आसानी से बना सकते है. इसके लिए एक सामान्य प्रक्रिया है और साथ ही इसके लिए Bing Application को Use करना होता है. क्या है इसकी प्रक्रिया, आईये जानते है – 

Bing AI Image Creator Instagram 3D

अगर आप भी इस तरह के इमेज अपने लिए बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको करना होता है यह Process. जो की है काफी आसान, आप मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट, दोनों तरीके से इन तरह की एप्लीकेशन बना सकते है. आईये जानते है दोनों तरीके – 

मोबाइल से इस तरह से बनाये 3D Image

अगर आप मोबाइल में इस तरह की Image बनाना चाहते है तो उसके लिए यह कुछ आसान तरीका है – 

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आपको Google play store से Bing Application को Install करना होता है. 
  • Step 2 – इसके बाद इस Application में Microsoft account से लॉग इन करना होता है. अगर आपके पास पहले इस यह अकाउंट नही है तो आपको इसमें पहले Signup करना होता है. 
  • Step 3 –  इस Application में आने के बाद इसमें आपको Setting में More Apps में AI Image generator का आप्शन मिल जाता है जिस पर आकर आप इस तरह की इमेज बना सकते है. 
  • Step 4 – इसमें Search में आपको उस Query को लिखना होता है जिसका आप इमेज बनाना चाहते है जैसे “Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo Instagram. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes.” यह लिखने से और Create image tool का उपयोग करने से आपका इमेज खुद ब खुद तैयार हो जाएगा और आप उसको Download कर सकते है. 

Note : इसमें आप Instagram के अलावा और भी कई तरह की Social media apps की सहायता से डिजाईन बना सकते है. 

Website से इस तरह से बनाये 3D Image

अगर आप मोबाइल के अलावा वेबसाइट में इस तरह की Image बनाना चाहते है तो उसके लिए यह कुछ आसान तरीका है – 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले Bing AI की वेबसाइट पर आना होता है. 
  • Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद यहाँ पर आपको अपनी Live या Microsoft ID से लॉग इन करना होता है. 
  • Step 3 – इसमें लॉग इन करने के बाद इसमें आपको वो ही सिंपल प्रोसेस Follow करना होता है जो आप Mobile App में करते है. 
  • Step 4 – इसमें भी मोबाइल Apps की भाँती ही इसमें Search में आपको उस Query को लिखना होता है जिसका आप इमेज बनाना चाहते है जैसे “Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo Instagram. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes.” यह लिखने से और Create image tool का उपयोग करने से आपका इमेज खुद ब खुद तैयार हो जाएगा और आप उसको Download कर सकते है.

इस तरह से आप Bing AI का Use करके किसी भी तरह की फोटो बना सकते है फिर चाहे वो Instagram की हो या किसी और Social media platform या किसी और तरह की. इस तरह की फोटो आप फिलहाल केवल Bing AI की सहायता से ही बना सकते है. 

---Advertisement---

Comments are closed.