---Advertisement---

Canara Bank Mudra Loan – बिजनस शुरू करना है या बिजनस बढ़ाना है, सबके लिए मिलेगा 10 लाख का लोन, बिना किसी गारंटी के

By Swami

Published on:

Follow Us
Canara Bank Mudra Loan
---Advertisement---

नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपना याना बिज़नस शुरु करते है और उसके लिए लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए हम आपको एक ऐसा तरीका और एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे है जिससे आप काफी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी काफी आसानी से और आसान ब्याज दर से, अगर आप अपने बिज़नस के लिए मुद्रा लोन ले रहे है तो आप केनरा बैंक से ले सकते है, आईये जानते है इसके तरीके के बारे में – 

Canara Bank Mudra Loan 2024

Canara Bank से कोई भी आसानी से लोन ले सकता है. इस बैंक से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते है और वो भी 9-10 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर वही इसके लिए आपको किसी भी तरह की सिक्यूरिटी भी नही देनी होती है जिससे आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है. 

Canara Bank मुद्रा लोन से कितनी राशी मिलती है

अगर आप इस योजना के तहत केनरा बैंक के तहत मुद्रा लोन लेते है तो यहाँ से आप 5 से 10 लाख तक का लोन ले सकते है. यह राशी आपको अपने बिज़नस के आधार पर मिलती है. आपके बिज़नस जितना ज्यादा अच्छा होगा आपको लोन की राशी उतनी ही अच्छी मिलेगी. 

इस योजना के तहत कितनी ब्याज दर लगती है

केनरा बैंक से लोन लेने पर आपको बैंक को लोन पर अधिकता 10 प्रतिशत तक की ब्याज दर देनी होती है. वही इस पर अलग-अलग ब्याज दर देनी होती है. 

50,000 वोर्किंग कैपिटल9.60 प्रतिशत अधिकतम
50,000 से 2 लाख तक की वोर्किंग कैपिटल9.60 प्रतिशत अधिकतम
50,000 टर्न ओवर9.85 प्रतिशत अधिकतम
50,000 से 2 लाख तक का टर्न ओवर10.10 प्रतिशत
2 लाख से अधिक टर्न ओवर और वोर्किंग कैपिटलबिज़नस पर निर्भर करता है

केनरा बैंक मुद्रा लोन पर प्रोसेसिंग फीस

इस योजना के तहत मिलने वाले बैंक लोन पर लोन का अधिकतम 1 प्रतिशत प्रोसेसिंग तौर पर लगता है. हालांकि यह राशी निर्भर पर पड़ती है लोन की राशी पर की आपकी प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी है. 

लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज

अगर आप इस लोन को लेना चाहते है तो उसके लिए यह दस्तावेज जरुरी होती है. 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पेन कार्ड 
  • GST Registration 
  • बैंक का पिछले 6 माह का स्टेटमेंट
  • बिज़नस की जानकारी और बिज़नस का टर्नओवर
  • Company का Registration और उससे जुडी डिटेल. 

इसके अलावा और भी कई दस्तावेज लगते है जो बैंक द्वारा मांगे जाते है. 

केनरा बैंक से लोन कैसे ले?

अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक में जा सकते है और वहां पर आवेदन कर सकते है. वहां पर आवेदन करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है और अगर वो सभी सही पाई जाती है तो उस लोन की राशी जाती है. 

मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है?

मुद्रा लोन मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जो की इस प्रकार है. 

  • शिशु मुद्रा लोन – शिशु मुद्रा लोन में अधिकतम 50,000 लोन दिया जाता है जो की आपके बिज़नस पर निर्भर करता है. 
  • किशोर लोन – इस योजना के तहत 50,000 से 5,000,00 के बीच लोन की राशी होती है जो की बुसिनेस प्लान और बिज़नस टर्नओवर पर निर्भर करती है. 
  • तरुण लोन – अगर आप इस लोन की राशी को लेते है तो इसमें आपको 5,000,00 से 10,000,00 के बीच होती है. 

Note : मुद्रा लोन योजना एक सरकारी योजना है जो बैंक के माध्यम से संचालित की जाती है. 

---Advertisement---

Comments are closed.