---Advertisement---

India vs Pakistan का होगा आमना सामना 9 June को T20 World Cup 2024 में।

By shveta Gharat

Published on:

Follow Us
india-vs-pakistan-match-t20-world-cup-9-june-2024
---Advertisement---

India vs Pakistan: 2023 इस साल भारत ने भले ही एशिया कप घर लाया हो लेकिन कही ना कही वर्ल्ड कप अपनी ही मातृभूमि में हारने का दुख आज भी सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के दिलों में नहीं बल्कि पूरे भारतवासियों के मन में है। लेकिन अभी उम्मीद की एक किरण बाकी है, वह है icc t20 world cup 2024.

शुक्रवार 5 जनवरी 2024 के दिन next t20 world cup 2024 का फिक्सचर जारी किया गया। इस पूरे वर्ल्ड कप शेड्यूल में क्रिकेट प्रेमियों की नजर अगर सबसे पहली बार किसी बात पर अटकी है, तो वह है मैच शेड्यूल में 9 जून के दिन होने वाली india vs pakistan t20 world cup का मुकाबला। हां, यह मैच वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं है लेकिन भारत और पाकिस्तान को आमने सामने लाने वाला मैच जरूर है, जिसे USA की न्यू यॉर्क सिटी में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 में शामिल होने वाले देशों के ग्रुप्स

  • ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कैनडा।
  • ग्रुप B : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नांबिया, ओनम, स्कॉटलैंड।
  • ग्रुप C : वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ।
  • ग्रुप D : दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका, बांगला देश, नेडरलैंड, नेपाल।

T20 World Cup 2024 match schedule

1 से 18 जून 2024 तक चारों ग्रुप्स में शामिल देश एक दूसरे के मुकाबले मैच खेलेंगे।

  • 19 से 24 जून 2024 के दौरान सुपर 8 देशों में काटे की टक्कर देखी जायेगी। यह देश सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए मैच खेलेंगे।

26 और 27 जून 2024 के दिन दो सेमीफाइनल मैचेस खेले जायेंगे।

और अंत में यानी 29 जून 2024 के दिन फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत इस फाइनल इस मैच का न सिर्फ एक भाग बने बल्कि t20 world cup की ट्राफी भी अपने घर लेकर आए यह उम्मीद हर एक भारतवासी के मन में है।

इस पूरी 29 दिनों की सीरीज में सबसे पहला मैच खेला जाएगा USA और कैनडा के बीच 1 जून 2024 के दिन। इस t20 world cup 2024 में शामिल 20 देशों की क्रिकेट टीम्स को ग्रुप्स में चार मैचेस खेलने का मौका दिया जाएगा। जहाँ अपना विनिंग स्कोर कायम करते हुए, इन्हीं 20 देशों में से 8 देश अपनी जगह सुपर 8 में कायम करेंगे।

गुयाना में पहला सेमीफाइनल मैच, Trinidad & Tobago में दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला जाने वाला है। फाइनल मैच के लिए बारबाडोस को चुना गया है और न्यू यॉर्क से शुरू होने वाला भारत का सफर बारबाडोस तक पहुंचता है या नहीं ये देखना काफी रोमांचक साबित होगा।

T20 World Cup 2024 India Group matches schedule

भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को न्यूयॉर्क में खेलेगा।

भारत का दूसरा मैच यानी india vs pakistan का most awaited मैच 9 जून 2024 को न्यू यॉर्क में खेला जाएगा।

तीसरा मैच 12 जून 2024 के दिन न्यू यॉर्क में अमरीका के खिलाफ खेला जाएगा।

और चौथा और आखिरी ग्रुप मैच भारत बनाम कैनडा 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

क्या आप भी है तैयार, india vs pakistan का मुकाबला t20 world cup में देखने के लिए?

---Advertisement---