---Advertisement---

लोन पाने के लिए इतना चाहिए होगा है CIBIL score! जरुर जानें काम की बात

By Swami

Published on:

Follow Us
लोन पाने के लिए इतना चाहिए होगा है
---Advertisement---

लोन हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक आसान तरीका है। लोन लेने के लिए हमे बैंक और वित्तीय संस्थानों के पास जाना होता है। लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है सिबिल स्कोर, यह जितना अच्छा होता है उतनी ही आसानी से आपको लोन मिल जाता है। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको यह जानना जरुरी है की लोन पाने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

सिबिल स्कोर क्या होता है?

इसको अगर आसान शब्दों में समझा जाए तो सिबिल स्कोर एक ऐसा तरीका है जिसमे हमारे सभी प्रकार के वित्तीय और लोन से सम्बंधित जानकारी छुपी होती है। हमे कौनसी बैंक या वित्तीय संस्थान कितना लोन देगी? यह उस बात पर निर्भर करता है की हमारा सिबिल स्कोर कितना है। 

यह एक आसान तरीका है जिसमे सभी प्रकार के लोन की जानकारी होती है। सिबिल स्कोर कम से कम 300 और अधिकतम 900 होता है, इसमें 300 सबसे ख़राब सिबिल स्कोर और 900 बढ़िया सिबिल स्कोर होता है  इस रिकॉर्ड को सुधारना सब के लिए काफी जरुरी है अगर वो भविष्य में लोन लेने की सोच रहे है। 

क्या लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर होना जरुरी है?

अगर आप किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे में आपकी मन में यह भी एक सवाल आता होगा की क्या लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर होना जरुरी है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका सीधा सा जवाब है “हां”। आप जब भी लेने के लिए आवेदन करते है तो उसमे सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर जरुरी रूप से चेक किया जाता है। 

लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरुरी होता है?

अगर आप लोन लेते है तो उसमे यह भी जरुरी है की आपका एक निश्चित सिबिल स्कोर होना चाहिए। अगर आप किसी बैंक या जिम्मेदार वित्तीय संस्थान से लोन लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम से 700 होना चाहिए। 

लोन लेने के लिए कम से कम 700 का सिबिल स्कोर जरुरी है। हालांकि कई ऐसी वित्तीय संस्थाने भी होती है जो आपको 700 से कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देती है, परन्तु वो कितनी विश्वसनीय है उसके बाद में विश्वास करना मुश्किल होता है। अगर आप किसी विश्वसनीय संस्थान से ऋण लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए, यह जितना अधिक होगा उतना ही आपको आसानी से और कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। 

क्या 700 से कम सिबिल स्कोर पर ऋण मिलता है?

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है और आप लोन के लिए आवेदन करते है तो ऐसे में आपको यह जानना जरुरी है की काफी बैंक ऐसी होती है जो 700 से कम के सिबिल स्कोर पर ऋण देती है। हाँ, कुछ NBFCs ऐसी है जो 500 के सिबिल स्कोर पर भी ऋण की सुविधा देती है परन्तु इसमें लोन की राशि काफी न्यून और अधिकतम 5000 तक ही होती है। अगर आप बैंक से लोन लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल अच्छा होना चाहिए। 

ख़राब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें?

अगर आपका सिबिल स्कोर न्यून से कम है या ख़राब है तो उसको कैसे सुधारें? इसके लिए कुछ आसान टिप्स है जिन्हें आप काफी आसानी से Follow कर सकते है और अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते है और ऋण लेने के लिए खुद को सक्षम बना सकते है। 

  • अगर आपका पहले कोई ऋण चल रहा है तो ऐसे में उसका भुगतान समय पर करें। 
  • एक समय में अधिक लोन नही ले। 
  • समय पर अपने लोन का पुनर्भुगतान करें। 

अगर आपका सिबिल 700 से अधिक है तो आपको काफी आसानी से ऋण मिल जाता है। 

---Advertisement---

Comments are closed.