---Advertisement---

Market Cap: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने सबसे ज्यादा कमाया, टाटा की इस कंपनी ने सबसे ज्यादा गंवाया

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
Market Cap
---Advertisement---

Market Cap: टॉप 10 मूल्यांकन कंपनियों में क्षेत्र की कंपनियों में आठ के बाजार मूल्यांकन के पिछले सप्ताह 1,10,106.83 करोड रुपए का इजाफा हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को ही हो रहा है। ऐसे में पिछले सप्ताह के 30 शेयरों वाले सेक्शंस पर  716.16 अंक या 0.97% के लाभ हो रहे हैं।

ऐसे में देखा जाए तो पिछले सप्ताह में  Reliance Industries, ICICI Bank, Life Insurance Corporation of India (LIC), ITC और Hindustan Unilever Limited (HUL) के बाजार के मूल्यांकन में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं Tata Consultancy Services और इन्फ्रेंस के मार्केट में है। सियत सामूहिक रूप से 38477.49 करोड रुपए घट गई है।सप्ताह के रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट पंजीकरण 43976.96 करोड रुपए से बढ़कर 20,20,470.88 करोड रुपए हो गया। शुक्रवार के तेल के दूरसंचार क्षेत्र में कार्यगत समूह के शहरों में 52 सप्ताह में नए उच्चतर में 2996.15 से जाकर पहुंच गया।

Market Cap : ICICI का मुनाफा बढ़ा

ICICI बैंक के मूल्यांकन के सप्ताह के माध्यम से बैंक के मूल्यांकन ₹27012.47 करोड रुपए से बढ़कर 7,44,808.72  करोड रुपए हो गया। ऐसे में LIC की मार्केट में हैसियत 17235.62 करोड रुपए से बढ़कर 6,74,655.88  करोड रुपए हो गई है। ऐसे में देखा जाए तो आईटीसी के पंजीकरण में  8,548.19 करोड रुपए से बढ़कर 5,13,640.37  करोड रुपए बढ़कर हो गया है। साथ ही हिंदुस्तान यूनिवर्सल लिमिटेड का मूल्यांकन 4534.71 करोड रुपए से बढ़कर 562574.38 करोड रुपए तक पहुंच गया था। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर मार्केट की हैसियत भी 4149.94 करोड रुपए से बढ़कर 6,77,735.03 करोड रुपए पहुंच गई है। वहीं बुधवार को एसबीआई बाजार पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई। और इसकी मूल्यांकन में भी आईटी कंपनी इनफॉरमेशन को पीछे छोड़ा है।

Market Cap: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने सबसे ज्यादा कमाया – Click Here

एचडीएफसी बैंक को भी हुआ फायदा

भारतीय एयरटेल के मार्केट मूल्यांकन में सप्ताह में 3855.73 करोड रुपए से बढ़कर 6,34,196.63  करोड रुपए तक जाकर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का 793.21 रुपये उछाल के साथ 10,79,286.5 करोड रुपए तक पहुंच गया।

अगर हम सेंसेक्स की शीर्ष की बात कर तो टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्री पहले स्थान पर काम रही वहीं उसके बाद  TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, SBI, LIC, Bharti Airtel, Hindustan Unilever और ITC कंपनियां स्थान पर रही है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---