---Advertisement---

Paytm Personal Loan Apply: पेटीएम दे रहा है ₹300000 तक का पर्सनल लोन, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

By Swami

Published on:

Follow Us
paytm personal loan
---Advertisement---

Paytm Personal Loan Apply: हर किसी को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। ऐसे में वो या तो किसी से व्यक्तिगत उधार लेता है या किसी बैंक या NBFC से लोन लेता है। ऐसी ही एक जानी मानी NBFC Company जिसे हम Paytm के नाम से जानते है, से भी आसानी से लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

Paytm से Loan कैसे ले 2024?

Paytm एक Mobile Application है जिसका मतलब है Pay through Mobile और इस Application से कोई भी ऐसे यूजर आसानी से लोन ले सकते है जो इस Application के मापदंडों को पूरा करते है। इस Application से Loan लेने के लिए पूर्व से ही कुछ निर्धारित Eligibilities है जिनको पूरा करने के बाद ही Paytm User को लोन देती है। 

Paytm से Loan कैसे मिलता है?

Paytm से कितना Loan मिल सकता है उसके लिए आपको यह पता करना होता है की आपकी योग्यता कितनी है, Paytm Loan देने से पहले उन सभी चीज़ों को देखते है की आप कितना कमाते है और कैसे कमाते है। इसके लिए Paytm की योग्यता के बारे जान सकते है। 

Loan के लिए Paytm Eligibility क्या है?

Paytm से Loan लेने के लिए यह निम्न Eligibilities है जो जरुरी है। 

  • Paytm का Active User होना जरुरी है। 
  • Paytm Business पर रोजाना का अच्छा-ख़ासा Transactions हो रहा हो। 
  • User की Cibil अच्छी होनी चाहिए और किसी भी Loan से Default नही होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 

यह सभी Eligibility Paytm Loan के लिए जरुरी है।

Paytm से कितना Loan मिलता है?

Paytm की Loan Distribute करने की अलग ही Policy है। Paytm से लोन लेने वालों के मन में यह एक सवाल रहता है की आखिर उन्हें कितना लोन मिलेगा? Paytm शुरुआत में 2 लाख का अधिकतम लोन देती थी परन्तु अब यही Paytm कंपनी 10 हजार से 3,00,000 तक का लोन देती है। हालांकि अगर आप Paytm से Business लोन लेते है तो यह राशी अधिक भी हो सकती है।

Paytm से Loan लेने हेतु जरुरी दस्तावेज – 

Paytm से Loan लेने के लिए यही सारे जरुरी दस्तावेज है जो आवश्यक है – 

  • आधार कार्ड – आवेदक के लिए यह जानना जरूरी है की क्या उनका Paytm में बना Account Fully Kyc Verified है या नही। अगर हां तो इसकी जरूरत नही है अन्यथा आवेदक को आधार कार्ड से अपना Paytm account kyc verified करना होता है। 
  • Pan Card – इसके अलावा आवेदक के लिए यह भी जरुरी है की उसका एक Pan कार्ड होना चाहिए और उसमे कोई भी Loan बकाया नही होना चाहिए साथ ही किसी भी Loan से Default नही होना चाहिए। 
  • Bank Account – इसके अलावा आवेदक के पास खुद का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। इसी बैंक अकाउंट में आपको पैसे भेजे जाते है। 

Paytm से Loan कैसे मिलता है? 

Paytm से लोन कैसे मिलता है। इसके लिए आवेदक या User को यह तरीका फॉलो करना होता है। 

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले Paytm App को अपने मोबाइल में Install करना होता है। उसमे उसी ID से Login करना होता है जिसमे आपकी Fully verified kyc हुई हो और उसमे रोजाना के लेनदेन होते हो। 
  • Step 2 – इसके बाद इसमें Personal Loan के icon पर क्लिक करके आगे आना होता है और उसमे अपना PAN Card डालना होता है। इसके बाद आपके PAN card और transactions के आधार पर आपको लोन का ऑफर मिलेगा अगर आप उसके लिए योग्य है तो। 
  • Step 3 – अगर आप योग्य होते है तो आपको Loan offers मिल जाते है और उसमे से किसी भी Offer पर आप आवेदन कर सकते है। 

आपके द्वारा किये गये आवेदन में सत्यता पाई जाती है तो आपको लोन की राशी मिल जाती है और वो राशी आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है। 

Paytm Loan पर कितना ब्याज लेती है?

Paytm कितनी ब्याज दर लेती है उसके लिए आपको यह बताना होता है की आप कितना लोन कितने टाइम के लिए ले रहे है। यह आप जब लोन के लिए आवेदन करते है तो उस समय ही आपको लोन पर ब्याज की दर भी बता देता है। लोन के आवेदन के साथ ही आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी दी जाती है जो की 8 प्रतिशत से 16 प्रतिशत के बीच में रहती है। 

---Advertisement---

Comments are closed.