---Advertisement---

Personal Loan Kese Le? पर्सनल लोन लेने का तरीका, ब्याज दरें और अन्य शर्तें

By Swami

Published on:

Follow Us
Personal Loan Kese Le
---Advertisement---

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में पैसों की जरूरत हमे सबसे ज्यादा होती है, फिर चाहे वो निजी कारणों से हो या किसी अन्य कारण से. अगर आप भी किसी बैंक या NBFCs से लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे में आपके पास कई सारे आप्शन होते है जहां से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है. 

किसी भी बैंक या NBFCs से लोन लेने का एक तरीका होता है जैसे किसी संस्थान से लोन हेतु आवेदन करने की प्रक्रियां क्या है? या लोन लेने पर कितना ब्याज दर देना होता है इत्यादि. लोन देने से पहले कोई भी संस्थान आपके समक्ष क्या-क्या शर्तें रखती है इत्यादि. यही सभी जरुरी चीज़ें होती है जो हमे लोन लेने से पहले जाननी होती है. आज के हमारे इस आर्टिकल में इन्ही सभी चीज़ों के बारे में बात कर रहे है. आईये समझते है इसके बारे में विस्तार से – 

Personal Loan कहा से मिलता है?

अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह पहले यह जानना जरुरी है की पर्सनल लोन कहाँ से मिलता है. अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको यह जानना जरुरी है की यह लोन की सुविधा आपको यहाँ तो बैंक से मिलती है या किसी न किसी NBFCs से मिलती है. यहाँ से आप लोन ले सकते है. 

Personal Loan लेने का तरीका क्या है?

अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो उसके लिए आपके पास यह कुछ सामान्य तरीके है जो की इस प्रकार है – 

बैंक से ले पर्सनल लोन – 

अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो ऐसे में आपको बैंक में जाना होता है और वहां Apply करना होता है. इसके बाद बैंक में फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे जाते है जिन्हें फॉर्म के साथ लगाना होता है और उसके बाद उन्हें बैंक में जमा करवाना होता है. इसके बाद आपकी योग्यता और पात्रता की जांच की जाती है. 

NBFCs से ले पर्सनल लोन – 

इसके अलावा अगर आप किसी NBFC से पर्सनल लोन लेते है तो ऐसे में आपके यह भी एक अच्छा आप्शन है जिसमे आप किसी भी बैंक के अलावा NBFC यानी App से लोन ले सकते है. NBFC की कई तरह की एप्लीकेशन है जैसे KreditBee, Branch, Kissht इत्यादि जहाँ से आप लोन ले सकते है. 

Personal Loan हेतु पात्रता और दस्तावेज – 

अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे में आपके पास यह जरुरी पात्रता और दस्तावेज होने चाहिए. 

  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड, पेन कार्ड होना चाहिए. 
  • इसके अलावा आवेदक के नाम का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए. 
  • इसके साथ ही वो किसी भी बैंक से लोन डिफाल्टर नही होना चाहिए. 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. 
  • आवेदक को अपनी आय के स्त्रोतों की जानकारी भी देना जरुरी होता है. 
  • आवेदक का खुद के नाम का पहले कोई लोन नही होना चाहिए

यह सभी लोन लेने हेतु जरुरी पात्रताएं और दस्तावेज है. 

पर्सनल लोन हेतु ब्याज दर – 

किसी भी बैंक या NBFC से अगर आप लोन लेते है तो ऐसे में आपको यह जानना जरुरी है की आप किस बैंक को कितना लोन देंगे. अगर आप किसी बैंक या NBFC से लोन लेते है तो ऐसे में आपको ब्याज दर के टूर पर 10 से 16 प्रतिशत तक ब्याज दर देनी होती है. हालांकि यह ब्याज दर बैंक और NBFC अप्नेने स्तर पर अलग से तय करती है. 

पर्सनल लोन लेने हेतु शर्तें – 

अगर आप किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेते है तो ऐसे में उनकी कुछ जरुरी शर्तें होती है, परन्तु हम आपको कुछ बेसिक चीजे बता रहे है जो आपके लिए जानना जरुरी है – 

  • आप जो भी लोन लेते है तो समय पर वापस चुकायेंगे. 
  • अगर आपने लोन हाई ब्याज दर पर लोन लिए है तो ऐसे में आपको उसे पूरा चुकाना होगा. 

पर्सनल लोन लेने हेतु यह कुछ जरुरी नियम और चीज़ें है. 

---Advertisement---

Comments are closed.