---Advertisement---

PPF v/s Mutual Fund: पीपीएफ या म्यूचुअल फंड? जानिए कहाँ पैसा लगाकर आप बन सकते हो करोड़पति,ये है गणित

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
PPF v/s Mutual Fund
---Advertisement---

PPF v/s Mutual Fund : इसमें तो कोई दोराय नहीं है कि कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे पैसे से प्यार ना हो। पृथ्वी पर मौजूद हर एक इंसान सोचता है कि उसके पास बहुत अधिक पैसा हो, परंतु क्या आपको पता है कि पैसा कमाने से ज्यादा पैसे का इन्वेस्टमेंट करना आवश्यक होता है। भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पैसे को पहले खर्च करते हैं। और जो बचता है फिर उसे इन्वेस्ट करते हैं, परंतु लोगों को ऐसा ना करके पहले पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए। और जो पैसा बच जाए उससे अपना खर्च चलाना चाहिए।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि PPF या Mutual Fund में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कौन अधिक बेहतर है। और किसमें आप इन्वेस्ट करके जल्दी करोड़पति बन सकते हैं।

PPF में पैसा निवेश करने पर इनकम टैक्स (Income Tax) में बचत का option मिलता है। PPF के निवेशकों को डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है। और ब्याज से होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं होता। हर एक व्यक्ति के भविष्य का प्लान एक समान नहीं होता है। अपने भविष्य के प्लान के हिसाब से पैसा निवेश करते हैं। इसमें से कुछ लोग जोखिम लेकर पैसा निवेश करते हैं तथा कुछ लोग सुरक्षित निवेश को खोजते हैं। आपको बता दे की सुरक्षित मायने में अधिक रिटर्न देने के लिए PPF सबसे पहले अच्छा विकल्प है तथा अधिक रिटर्न देने के लिए मामले में म्युचुअल फंड लोगों को अधिक पसंद आता है।

PPF और Mutual Fund में अंतर 

Public Provident Fund (PPF): सार्वजनिक भविष्य निधि जिसे अंग्रेजी में Public Provident Fund (PPF) कहते हैं। यह एक ऐसा स्कीम है जो कि लोगों को अपने भविष्य में निवेश करने में बहुत सहायता प्रदान करता है। साथ ही आने वाली इनकम को सरकार द्वारा लगाया गया टैक्स से बचाता है । Public Provident Fund (PPF) के निवेशकों को डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है। और ब्याज से होने वाली इस आमदनी पर कोई भी टैक्स नहीं लगता पीएफ के कुछ फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • यह सरकार द्वारा सुरक्षित है और इसमें निवेश की गारंटी सरकार लेती है।
  • सेक्शन 80c के तहत पीएफ में इन्वेस्ट करके आप सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का आयकर विभाग से छूट ले सकते हैं।
  • Public Provident Fund (PPF) में आप मात्र ₹500 से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं।
  • पीएफ में आपकी आमदनी ब्याज से तय की जाती है।

PPF v/s Mutual Fund: पीपीएफ या म्यूचुअल फंड?Click Here

Mutual Fund: इसमें निवेशक अपना पैसा निवेश करता है परंतु इस पेज को प्रोफेशनल लोग मैनेज करते हैं। निवेशक के द्वारा लगाए गए पैसे को प्रोफेशनल लोग अपने हिसाब से कई जगह पर निवेश करते हैं। खासकर शेयर बाजार जिसे (Stock Market) कहा जाता है। इसमें पैसा निवेश करते हैं। Mutual Fund में पैसे लगाने के फायदे इस प्रकार हैं-

  • पैसा इन्वेस्ट करने से आपको अधिक रिटर्न मिलता है। 
  • प्रोफेशनल लोगों के द्वारा निगरानी की जाती है।
  • आपको SIP के जैसे ही विकल्प मिलते हैं।
  • आप बहुत कम पैसे से भी निवेश कर सकते हैं।

PPF और Mutual Fund में बेहतर कौन है

निवेशकों के मन में पैसा लगाने से पहले बहुत से विचार आते हैं कि पैसा लगाने के लिए बेहतर विकल्प कौन है तो इसके लिए एक उदाहरण देखते हैं कि आप किसमें पैसा लगाकर जल्दी करोड़पति बन सकते हैं-

मान लीजिए की आप PPF में ₹10000 प्रति महीने की दर से निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि PPF में अभी के समय पर पैसा निवेश करने पर 7.1% का ब्याज दर मिल रहा है। जो कि घटता बढ़ता रहता है। वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से ₹10000 महीने निवेश करने से आप 27 साल से ज्यादा के वक्त में करोड़पति बनेंगे।

वहीं अगर आप म्युचुअल फंड के मामले में ब्याज की बात की जाए तो म्युचुअल फंड में 7 से 12% का सालाना रिटर्न मिलता है। क्योंकि यहां कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। Mutual Fund में अगर आप हर महीने ₹10 हजार रुपए लगाते हैं तो 12% के रिटर्न से आप 20 साल में करोड़पति बन जाएंगे। अगर आपका रिटर्न बढ़ कर 15% हो जाए तो आप 20 साल में इसी में से 1.75 करोड रुपए प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों में ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF से पहले Mutual Fund आपको करोड़पति बना सकता है। साथ ही Mutual Fund में आपको मूल राशी भी कम निवेश करनी पड़ती है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---