---Advertisement---

SBI Kishor Mudra Loan – अपने पैरों पर होना है खड़ा? 1 लाख के फ्री लोन से शुरू करो अपना काम, ज़िंदगी हो जाएगी आसान

By Swami

Published on:

Follow Us
SBI Kishor Mudra Loan
---Advertisement---

नमस्कार दोस्तों, देश में सरकार द्वारा आमजन और लोगो को आर्थिक सहायता देने और उन्हें संबल प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है. ऐसी ही एक योजना के केंद्र सरकार ने शुरू की है जिसमे कोई भी युवा अपने रोजगार को बढाने के लिए बिना गारंटी लोन ले सकता है और उससे अपना काम-काज शुरू कर के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकता है. आईये समझते है इसके बारे में विस्तार से और जानते है की आखिर यह कैसे काम करता है? आप इससे कैसे मदद ले सकते है. 

SBI किशोर मुद्रा लोन 2024 – 

भारतीय स्टेट बैंक से अगर आप इस तरह का ऋण लेने की सोच रहे है तो आपको इसके बारे में पहले बता दे की यह एक प्रकार का मुद्रा ऋण का एक प्रकार है. सामान्यत मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते है किशोर शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन, तरुण मुद्रा लोन.

किशोर मुद्रा लोन के तहत आवेदकों को काफी आसानी से 50,000 से 5,000,00 तक का लोन मिल जाता है. यह ऋण बिना किसी गारंटी के ले सकते है, हालांकि इसके लिए आपको व्यवसाय से जुडी जानकारी देनी होती है. 

SBI किशोर मुद्रा लोन कैसे ले ? 

मुद्रा लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है, इसमें से किशोर मुद्रा लोन भी एक प्रकार का लोन है जो की व्यवसाय या बिज़नस ओनर को दिया जाता है. यह लोन 50,000 से 5,000,00 तक मिलता है. 

अगर आपके पास व्यवसाय है और उसे बढ़ाना चाहते है तो आप इस लोन को ले सकते है. इस लोन को लेने का सबसे बेस्ट तरीका ऑफलाइन है. हांलकि यह लोन ऑनलाइन भी मिलता है परन्तु हमे एक बार वेरीफाई करने के लिए बैंक तो जाना ही होता है. इस लोन को आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. यह है तरीका – 

  • इसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में से मुद्रा लोन का फॉर्म लेना होता है. 
  • इस फॉर्म को भरना होता है और इसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है. 
  • दस्तावेजों को लगाने के बाद इस फॉर्म को अपने बैंक में जमा करवाना होता है. 
  • इस फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगाने के बाद और फॉर्म को जमा करवाने के बाद, आपके उस फॉर्म की बैंक द्वारा जांच की जाती है. अगर जानकारी सही पाई जाती है तो उसके बाद उस लोन की राशी आवेदक के खातें में भेज दी जाती है. 

फॉर्म के साथ यह दस्तावेज लगाने जरुरी होते है. 

किशोर मुद्रा लोन हेटी जरुरी दस्तावेज – 

फॉर्म के साथ यह दस्तावेज लगाने होते है, जो की इस प्रकार है – 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बैंक पासबुक ( पिछले 6 माह का बैंक का स्टेटमेंट ) 
  • बिज़नस की प्रोफाइल और बिज़नस की जानकारी 
  • ITR ( पिछले 3 साल की GST की जानकारी सहित ) 
  • बिज़नस का प्रमाण पत्र इत्यादि 
  • अन्य दस्तावेज जो बैंक द्वारा मांगे जा सकते है. 

कौन ले सकता है किशोर मुद्रा लोन ? 

SBI किशोर मुद्रा लोन कौन ले सकता है, यह है पात्रता – 

  • ऐसा आवेदक जिसके पास खुद का व्यवसाय है और वो खुद कोई व्यवसाय करते है. 
  • बिज़नस पिछले कम से कम 3 साल से अच्छा चल रहा हो. 
  • आवेदक कम से कम 2 साल से एक ही जगह पर काम कर रहा हो. 
  • इसके अलावा बैंक द्वारा और जानकारी पूछी जा सकती है. 

किशोर मुद्रा लोन के तहत कितना पैसा मिलता है? 

किशोर मुद्रा लोन के तहत एक आवेदक 50,000 से 5,000,00 तक का लोन आसानी से ले सकते है. यह लोन आपको आपके बिज़नस के आधार पर मिलता है. 

किशोर मुद्रा लोन की विशेषताएं – 

किशोर मुद्रा लोन की विशेषताएं – 

  • इस ऋण योजना के तहत आवेदक को 5,000,00 तक के ऋण की सुविधा दी जाती है. 
  • इस योजना के तहत लोन देने हेतु कोई भी प्रकार की गारंटी नही देनी होती है. 
  • इस योजना के लगने वाले ब्याज दर समय-समय पर बदलते रहते है, इसके लिए बैंक से जानकारी प्राप्त जरुर करे. 
---Advertisement---

Comments are closed.