---Advertisement---

Green Energy: टाटा की इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने की बड़ी डील

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
Green Energy
---Advertisement---

Green Energy कंपनी से टाटा की डील होने के बाद टाटा के Share में काफी उछाल आया है। टाटा के Shares में आज तेजी नजर आई है। शेयर बाजार में 1.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 383.90 की ऊंचाई पर पहुंच गया हैं। यह उछाल टाटा की ग्रीन एनर्जी कंपनी से बड़ी डील होने के बाद देखने को मिली है।

टाटा पावर और ग्रीन एनर्जी का नया डील

BluSmart ने ग्रीन एनर्जी स्रोत के लिए TATA Power Trading Company Limited (TPTCL) के साथ महत्वपूर्ण बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं। BluSmart एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी राइट हीलिंग सर्विस प्रोवाइडर है। इस समझौते के अंतर्गत ब्लू स्मार्ट टाटा पावर के बीकानेर मैं मौजूद 200 मेगावाट क्षमता के सौर PV Power Plant से 300 मेगावाट ऊर्जा प्राप्त करेगा।

ग्रीन एनर्जी और टाटा पावर कंपनियों की बात

BluSmart के Co-Founder “पुनीत गोयल” ने खुश होकर कहा कि हमारा उद्देश्य गतिशीलता को पूरी तरह से कार्बन मुक्त करना है। हमारे टीवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को 100% स्वच्छ ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य है। वही TPTCL के CEO “तरुण कटिहार” ने कहा BluSmart के साथ हमारी साझेदारी उन्हें देश में कार्बन मुक्त गतिशीलता की दिशा में एक नए मुकाम पर ले जाएगी। हम अपने नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के माध्यम से कई उद्योगों की सहायता करने के लिए तैयार हैं।

BluSmart कंपनी वर्तमान में 6000 इलेक्ट्रिक व्हीकल का संचालन करती है और दिल्ली NCR तथा बेंगलुरु में 35 इलेक्ट्रिक चार्जिंग Vehicle Station के माध्यम से 4000 से अधिक Chargers का स्वामित्व एवं संचालन करती है | इस डील के जरिए न केवल ग्रीन एनर्जी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बल्कि यह भविष्य में इन कंपनियों की स्थिरता और विकास की संभावना को दर्शाता है। इस डील से इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ोत्तरी होगी जिससे हमारे देश में प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।

Traders के लिए बड़ा मौका

TATA Power और Green Energy की बड़ी डील के बाद शेयर मार्केट में काफी उछाल देखी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनियां आगे चलकर और भी विकास करेगी। जैसे उनके Shares में भी उछाल देखा जाएगा। टाटा के शेयर बाजार में 1.30% की बढ़ोतरी देखी गई है। जोकि बढ़कर 383 290 रुपए तक पहुंच गई है। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो आपके लिए भी यह बड़ी खबर है कि इसमें पैसा इन्वेस्ट करने से भविष्य में काफी अच्छा फायदा हो सकता है। हमारी सरकार का 2026 तक संकल्प है की भारत को पूरी तरह से कार्बन मुक्त बनाया जाये। इसमे सबसे ज्यादा योगदान सौर उर्जा कंपनियों का ही होगा।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---