---Advertisement---

Crakk Box Office Collection Day 1: पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई , सबको हिला डाला

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
Crakk Box Office Collection Day 1
---Advertisement---

Crakk Box Office Collection Day 1:विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने के लिए उतर चुकी है। क्रैक बॉक्स ऑफिस फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इतने करोड़ की कमाई  क्रैक मचाएगी तबाही। आप सभी लोग क्रैकर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन पहले दिन का नीचे देख सकते हैं।

क्रैक फिल्म सिनेमाघर में यदि आप देखने जा रहे हैं। तो आपको इस फिल्म की टिकट ₹99 में आप आसानी से एक फिल्म को देख सकते हैं। इससे इस फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा असर देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की पहले दिन टिकट 50 हजार से अधिक बिक चुकी है। और इस फिल्म के एडवांस बुकिंग अभी जारी है। इस फिल्म का बजट 60 करोड़  है और आने वाले समय में क्रैक  फिल्म 60 से 90 करोड रुपए की कमाई कर सकती है।

Crakk Box Office Collection Day 1

क्रैक फिल्म की बॉक्स ऑफिस के पहले दिन sacnilk के अनुसार, 3 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। अभी यह आंकड़ा अनुमानित आप लोगों के सामने पेश किया गया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी आना बाकी है। क्रैक अगर हिट होती है तो यह डबल कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस में इन दिनों क्रैक का क्रेज जारी है। और लोग इस फिल्म में अपनी रुचि भी दिखा  रहे हैं। ऐसे में यह कहना सही होगा कि फिल्म आने वाले समय में तबाही मचाएगी।

Crakk फिल्म में कौन-कौन किरदार आएंगे नजर

क्रैक फिल्म में अलग-अलग किरदार देखने को मिलेंगे। जैसे विद्युत जामवाल के साथ नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। इस फिल्मी विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल पर्दे पर एक साथ एक दूसरे के सामने पहली बार देखेंगे ट्रेलर को देखने के बाद दोनों के एक्शन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। Movie

Crakk फिल्म बॉक्स ऑफिस को हिला डाला

क्रैक फिल्म  में जहां एक तरफ टिकट का कीमत 200 से 250  रुपए रहता है। वहां इस फिल्म का टिकट केवल ₹99 है। और बॉक्स ऑफिस में पहले दिन इस फिल्म का आंकड़ा 3 करोड़ के पार जाने वाला है। वहीं विदेशों में 750 से अधिक स्क्रीन रिलीज की गई है। और दुनिया भर में 3750 स्क्रीन रिलीज हुई है केवल भारत में 2000 स्क्रीन रिलीज की गई है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---