---Advertisement---

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024 Notification released

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024 Notification released
---Advertisement---

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024: SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती 2024 का Notification जारी हो चुका है।आवेदन शुरू SSC selection में  सरकारी नौकरी  पाने का‌ सपना देख रहे Candidate के लिए एक नई  खुशखबरी निकल कर आ चुकी है। SSC selection phase 12 के 2050 पदों पर भर्ती का Notification जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से लेकर 18 मार्च 2024 तक आवेदन होगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम दिनांक से पहले अपना  online form इसके आधिकारिक websites के  जरिए भर ले ।

SSC selection post phase 12 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु Candidate की Age, educational qualification, selection process, इत्यादि की जानकारी निचे दी गई हैं।

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment

इस भर्ती के आवेदन के लिए Candidate की कम से कम आयु  18 वर्ष और अधिकतम आयु  30 वर्ष  होनी चाहिए।Candidate इस फार्म को आवेदन कर‌ सकते हैं  साथ ही आरक्षित वर्ग के Candidate की आयु सीमा में सरकार के नियम के अनुसार छूट  दे दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा : 18 years
  • अधिकतम आयु सीमा : 30 years

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024 – Click HERE

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment Education Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले Candidate ध्यान दें की उनकी शैक्षणिक योग्यता Highschool pass एवं इंटरमीडिएट level Pass और Post graduate होनी चाहिए।   

SSC Selection Post Phase 12: महत्वपूर्ण तिथिया

SSC phase 12 के लिए ऑनलाइन registration किया जाएगा और आवेदन फॉर्म 26 फरवरी से लेकर ,18 मार्च 2024  तक आवेदन होगा।

  • Gen/ OBC/ EWS : Rs. 100/-
  • SC/ ST/ PwD/ Female : Rs. 0/-
  • Mode of Payment : Online

SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Candidate को अंतिम तिथि, 18 मार्च से पहले आवेदन करना होगा, क्योंकि उसके बाद जमा किए गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एसएससी चरण 12 के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया Step By Step नीचे दिया गया है

  • सर्वप्रथम आपको official website http://www.ssc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर फार्म में दिए गए सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सिग्नेचर अपलोड करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना डॉक्यूमेंट सही-सहीअपलोड करें कहीं भी डॉक्यूमेंट गलत नहीं होना चाहिए।
  • अब  अपने वर्ग के अनुसार अपना पेमेंट करें जो भी आपका वर्ग हो उसके अनुसार अपना पेमेंट कर दें।

 सारी प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद अपना फार्म ध्यान से Submit कर दें और एक Print Out निकाल कर अपने पास रखें

SSC Selection Post Phase 12 Salary: वेतन

एसएससी सिलेक्शन का वेतन अलग-अलग प्रकार से होता है इसका मूल वेतन ₹500 से लेकर 34800 तक होता है  इस बात पर पर निर्भर करता है कि आप किस पद पर चुने गए हो

---Advertisement---

Comments are closed.