---Advertisement---

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को मतदान

By Dindyal Das

Published on:

Follow Us
Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024
---Advertisement---

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024 : राजस्थान लोकसभा चुनाव आयोग की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश के कुल 543 सीटों में से सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में इस बार राजस्थान में सभी 25  लोक सभा सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

राजस्थान  के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दो फेज के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग के दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को कराए जाएंगे। राजस्थान के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। और वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 का अप्रैल 2024 को होगी। और वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल 2024 को कराई जाएगी।

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है। तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। राजस्थान में आम चुनाव 2024 की वोटिंग दो चरणों में 19 अप्रैल 2024 और 26 अप्रैल 2024 को होगी।

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को मतदान – click here

राजस्थान लोकसभा सीटचरणवोटिंग
गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली – धौलपुर, दौसा, नागौरपहला चरण19 अप्रैल
अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुरदूसरा चरण26 अप्रैल

राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीख

नंबरलोकसभा सीटचुनाव की तारीख
1गंगानगर19 अप्रैल
2बीकानेर19 अप्रैल
3चूरू19 अप्रैल
4झुंझुनूं19 अप्रैल
5सीकर19 अप्रैल
6जयपुर ग्रामीण19 अप्रैल
7जयपुर19 अप्रैल
8अलवर19 अप्रैल
9भरतपुर19 अप्रैल
10करौली-धौलपुर19 अप्रैल
11दौसा19 अप्रैल
12नागौर19 अप्रैल
13टोंक-सवाई माधोपुर26 अप्रैल
14अजमेर26 अप्रैल
15पाली26 अप्रैल
16जोधपुर26 अप्रैल
17बाड़मेर26 अप्रैल
18जालौर26 अप्रैल
19उदयपुर26 अप्रैल
20बांसवाड़ा26 अप्रैल
21चित्तौड़गढ़26 अप्रैल
22राजसमंद26 अप्रैल
23भीलवाड़ा26 अप्रैल
24कोटा26 अप्रैल
25झालावाड़-बारां26 अप्रैल

पहले चरण के चुनाव का शेड्यूल

राजस्थान पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।1 गंगानगर, 2 बीकानेर, 3 चूरू, 4 झुंझुनूं, 5 सीकर, 6 जयपुर ग्रामीण,  7 जयपुर, 8 अलवर, 9 भरतपुर, 10 करौली-धौलपुर,  11 दौसा, 12 नागौर पर चुनाव के नोटिफिकेशन 20 मार्च 2024 को जारी होंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 होगी नामांकन की स्क्रुटनी 28 मार्च को होगी। नामांकनस वापस लेने की तारीख 30 मार्च को होगी मतदान 19 अप्रैल को होगा।

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20.03.2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 27.03.2024
  • नामांकन की जांच- 28.03.2024
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 30.03.2024
  • मतदान की तिथि – 19.04.2024
  • वोटों की गिनती- 04.06.2024

दूसरे चरण के चुनाव का शेड्यूल 

राजस्थान के दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव किया जाएगा।  13 टोंक-सवाई माधोपुर, 14 अजमेर,  15 पाली, 16 जोधपुर, 17बाड़मेर,  18 जालौर, 19 उदयपुर, 20 बांसवाड़ा, 21 चित्तौड़गढ़, 22 राजसमंद, 23 भीलवाड़ा, 24 कोटा, 25 झालावाड़-बारां  होने वाले चुनाव में नोटिफिकेशन 28 मार्च को 2024 को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 होगी। नामांकन की स्क्रुटनी 5 अप्रैल को होगी नामांकन वापस लेने की तारीख 8 अप्रैल को होगी मतदान 26 अप्रैल को होगा।

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 28.03.2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 04.04.2024
  • नामांकन की जांच- 05.04.2024
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 08.04.2024
  • मतदान तिथि – 26.04.2024
  • वोटों की गिनती- 04.06.2024

 मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

---Advertisement---

Comments are closed.